लखनऊ। पूर्वी क्षेत्र में सतर्कता को दृष्टिगत रखते हुए जीपीओ, विधानसभा, लोक भवन , राज भवन के आसपास हजरतगंज वह हुसैनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में पैदल गस्त किया गया l पिकेट ड्यूटी, पीआरबी,महिला पीआरबी की सतर्कता को चेक किया गया। जो सतर्क पाई गई l l
थाना क्षेत्र की QRT व रात्रि गश्त के लिए लगाई गई पुलिस मोबाइल्स को भी चेक किया गया l सड़क के किनारे सोने वाले असहाय और निराश्रित लोगों की भी तलाश की गई l चौकी प्रभारी स्टेडियम द्वारा सड़क के किनारे ठंड में बैठे हुए दो व्यक्तियों को परिवर्तन चौक के पास बने रैन बसेरा में शिफ्ट किया गया l