फिल्म जर्सी में शाहिद संग नजर आएंगे पंकज कपूर

शाहिद कपूर की आगामी फिल्म जर्सी में अब उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म में
पंकज कपूर कथित तौर पर शाहिद के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। जर्सी तेलुगू फिल्म
की हिंदी रीमेक है। तेलुगू में इस फिल्म का नाम भी जर्सी ही था। हिंदी वर्जन फिल्म का निर्देशन
गौतम तिन्नानुरी करेंगे। ऑरिजनल फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। वहीं
प्रोजेक्ट से जुडऩे पर पंकज ने कहा, फिल्म का हिस्सा बनकर मैं काफी उत्साहित हूं। जर्सी
फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार है, जिसमें भावनाओं को बारीकियों से बयां किया गया
है। शाहिद के साथ काम करना हमेशा से दिलचस्प रहा है और उनकी भावनाओं को
खूबसूरती से चित्रित करने की क्षमता की मैंने हमेशा सराहना की है।वहीं फिल्म के
निर्देशक भी पंकज कपूर के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं।