लखनऊ। पारा के मुन्नूखेड़ा आवास एवं विकास कालोनी में रहने वाली युवती को नौकरी व शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाए और युवती के विरोध करने पर वीडियों वायरल करने की धमकी दी।
मलिहाबाद निवासी 24 वर्षीय युवती की दोस्ती माल अटारी निवासी महेन्द्र से तीन साल पहले हुई थी। महेन्द्र ने युवती को लखनऊ में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पारा के कनक सिटी मंे किराए के मकान में ले आया और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। महेन्द्र ने खुद सम्बंध बनाने के साथ साथ दूसरे युवकों के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाव बनाया। जिसका विरोध युवती ने किया तो महेन्द्र ने युवती से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और कमरा भी बदल दिया। युवती पारा के मुन्नूखेड़ा में किराए का मकान लेकर एक दुकान पर काम करने लगी। महेन्द्र पता लगाकर वहाॅ भी पहॅुच गया और युवती से एक लाख अस्सी हजार रूपए की मांग करने लगा। न देने पर वीडियों वायरल की धमकी दी। घटना को लेकर पीड़िता युवती ने पारा थाना में महेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने महेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।