महाबोधि मंदिर में 15वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चौटिंग शुरू, विश्व शांति की कामना की जायेगी

बोधगया ज्ञान भूमि बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में आज सोमवार से 15वां इंटरनेशनल
त्रिपिटक चौटिंग शुरू हो गया. 15वें इंटरनेशनल त्रिपिटक चौटिंग से पहले सुबह में
प्रतिभागी देशों के भिक्षुओं और श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली. यह
शोभायात्रा 80 फुट बुद्ध मूर्ति से कालचक्र मैदान तक पहुंची. इस शोभायात्रा में भारत के
अलावा थाईलैंड, म्यांमार, श्रीलंका, कंबोडिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, नेपाल समेत कई
देशों के श्रद्धालु शामिल हुए. चौटिंग का उद्घाटन तीन बजे बोधिवृक्ष के नीचे होगा. दस दिनों
तक चलनेवाले इंटरनेशनल त्रिपिटक चौटिंग में बुद्ध के उपदेशों को पढ़ा जायेगा और
विश्व शांति की कामना की जायेगी.भगवान बुद्ध के उपदेशों को तीन भागों में विभक्त किया
गया है. इनमें विनयपिटक, सुत्तपिटक और अभिधम्मपिटक शामिल हैं. श्री लंका में लिखे
जाने के कारण बुद्ध के उपदेश सिंहली भाषा में लिखे गये. त्रिपिटक में भगवान बुद्ध को
बुद्धत्त्व प्राप्ति से महापरिनिर्वाण तक दिये हुए सभी प्रवचनों को संग्रहित किया गया है. उनके
प्रवचनों को दस दिनों तक चलनेवाले इंटरनेशनल त्रिपिटक चौटिंग में पढ़ा जायेगा.