लखनऊ।हाता हृदय नारायन मर्दन खेडा ,जलालपुर में चल रहे पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ में प्रात: यज्ञ में गायत्री मंत्र की महिमा बखानते हुए आचार्य कैलााश नाथ तिवारी ने कहा कि गायत्री मंत्र सार्वभौम है सभी समस्याओं का समाधान करने वाला है ।
आज समाज में दुर्बुद्धि के कारण सामाजिक व मानसिक प्रदूषण ने आतंक फैला रखा है ।जल,ध्वनि, पर्यावरण , वातावरण प्रदूषण से सब विषाक्त हो गया है, इन सबका समाधान है यज्ञ और गायत्री ।
कृष्ण औतार गुप्त मीडिया प्रभारी गायत्री परिवार ने बताया कि यज्ञ में टोली में पधारे युग गायक समीर विक्रम सिंह के सरस गायन व नाल पर धर्मेन्द्र ,आरगन पर सूरज ने समां बाध दिया ।
सभासद रेखा सिंह व नागेन्द्र सिंह ने टोली का माला पहनाकर सम्मान किया ।
गायत्री मंत्र सार्वभौम और सभी समस्याओं का समाधान करने वाला है