दौलत देवी स्मृति संस्थान, नीलमथा ने मीडिया कर्मियों और समाजसेवियों को किया सम्मानित

लखनऊ।पत्रकार पुरम स्थित होटल अवध कोर्ट में उपस्थित आल इण्डिया उर्दू राटर्स फोरम के जनरल सेक्रेटरी  वकार रिजवी, उर्दू दैनिक समाचार पत्र "आग" के सम्पादक डॉ अकबर अली बिल्ग्रामी, हिन्दी दैनिक "इन्कलाबी नजर" के सम्पादक  सदा बडौला, हिन्दी दैनिक "राष्ट्रीय स्वरुप" के सम्पादक एवं छन्दकार शरद पाण्डेय "शशांक", सी सी न्यूज चैनल प्रमुख बब्लू श्रीवास्तव, इन्कलाबी नजर के  राम बहादुर "अधीर पिण्डवी", फिल्म जगत की मशहूर हस्ती व एन जी ओ "फाऊण्डेशन फॉर एजुकेशन एण्ड इकॉनामिक डेवलपमेंट" के प्रमुख जनाब तारिक खान सहित पत्रकार सतीश संगम , नीलेश पाण्डेय व अनागत आन्दोलन के प्रवर्तक डॉ अजय प्रसून, कवि धनेश मिश्र आदि को स्व. श्रीमती दौलत देवी स्मृति संस्थान, नीलमथा के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित बेअदब लखनवी व महासचिव पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा व इनके गुरु डॉ योगानन्द जी महाराज द्वारा अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
      पण्डित बेअदब लखनवी ने अपने उद्बोधन में मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया कर्मी जाडा, गर्मी, बरसात सभी मौसम में कडी मेहनत कर हमारी खबर को जनता जनार्दन के सामने लाते हैं जिसका श्रेय कार्यक्रम आयोजक को मिलता है । मीडिया कर्मियों को उनकी मेहनत का उचित सम्मान नहीं मिलता । शायद यही वजह है कि अदब के शहर के बेअदब लखनवी ने इन मीडिया कर्मियों का सम्मान करके उन्हें सुर्खियों में लाने का एक छोटा सा प्रयास किया ।
     डॉ अजय प्रसून ने कार्यक्रम की अध्यक्षता के साथ साथ काव्य पाठ भी किया । सम्मानित होने वाले डॉ अकबर अली बिल्ग्रामी , शरद पाण्डेय "शशांक", रामबहादुर "अधीर पिण्डवी", नीलेश पाण्डेय, बेअदब लखनवी व पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा ने अपने अपने कलाम पेश किए ।