लखनऊ। व्यापार मण्डल की एक बैठक सोमवार को डालीगंज के पी.डी. पैलेस मे सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता हरि शंकर वर्मा, तथा सँचालन प्रवक्ता अजय यादव ने किया मुख्य अतिथि सँस्थापक शिव बहादुर पटेल और प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा थे।
सभा मे सर्वसम्मति से आशुतोष वर्मा को सँरक्षक तथा महेश वर्मा को डालीगंज इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।बैठक को सँबोधित करते हुए सँस्थापक शिव बहादुर पटेल ने कहा कि व्यापारी की अगर कोई समस्या है तो हर स्तर पर उसका निराकरण कराया जायेगा।बैठक को सँबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपना व्यापार मँडल हर व्यापारी के दुख दर्द मे खडा रहेगा और व्यापारी की हर समस्या के लिए हर स्तर पर सँघर्ष करेगा।
कार्यक्रम मे मुख्य रुप से सँस्थापक शिव बहादुर पटेल,प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ,मुख्यसरक्षक हरिशंकर वर्मा ,वरिस्ठ महामंत्री मनोज वर्मा ,उपाद्यक्ष आदर्श पटेल ,अरशद लतीफ,अप्रवक्ता अजय यादव आदि पदाधिकारी व व्यापारी उपस्थित थे।