इस अवसर पर कथा व्यास शान्तिकुंज प्रतिनिधि कैलाश नाथ तिवारी ने सुसंस्कृत परिवार पर विशेष बल देते हुए कहा कि संस्कार ही जीवन को श्रेष्ठ बनाते हैं ।
मीडिया प्रभारी कृष्ण औतार गुप्त ने बताया कि शोभायात्रा में रामानुज तिवारी , नित्या नन्द तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य एम एन श्रीवास्तव ,के के श्रीवास्तव,राम गोपाल सिंह, मधू गुप्ता , पूनम श्रीवास्तव , मैत्रेयी व सुजीत साहू आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।