बंश गोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट ने दिव्यांगजनों को जारी करवाये यू डी आई डी कार्ड

लखनऊ।बंश गोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश कुमार पटेल के नेतृत्व मे जिला मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों के द्वारा  120 दिव्यांगजनों का परीक्षण कराकर यू डी आई डी कार्ड जारी कराने मे सहयोग किया।मेडिकल बोर्ड मे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉo मनोज आर्या, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ मिश्रा, दृष्टिरोग विशेषज्ञ डॉo डीo केo श्रीवास्तव तथा कर्ण एवं मुक् बधिर रोग विशेषज्ञ डॉo मोo आज़म हनफी के साथ पटल बाबू फहात किदवाई के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मे किया गया। जिसमे सुमन, रचना देवी व नरेन्द्र पांडे आदि सहित 120 दिव्यांग जनों के कार्ड हेतु परीक्षण कराया।


        इस मौक़े पर चिकित्सा बोर्ड के समस्त सदस्यों सहित तमाम दिव्यांग व उनके सहयोगी आदि के साथ समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।