लखनऊ।उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मँडल के सँस्थापक शिव बहादुर पटेल, प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा तथा प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने सरकार से मांग की है कि लखनऊ सहित प्रदेश के प्रमुख चौराहो पर भीषण ठण्ड को देखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।जिससे राहगीरों व आम आदमी को राहत महसूस हो सके।क्योंकि इस ठन्डक मे लोगों को बाहर निकलने मे काफी दिक्कतें महसुस हो रही है।
अपना व्यापार मंडल ने की अलाव जलाने की मांग