लखनऊ। प्रदेश में 60 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड रूफटाॅप सोलर परियोजनाओं के विकास के लिए यूरोपियन यूनियन के सहयोग से उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा विद्युत वितरण कम्पनियों एवं अन्य संबंधित हित धारकों की क्षमता विकास हेतु 28 एवं 29 नवम्बर, 2019 को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विभूति खण्ड गोमती नगर, लखनऊ स्थित अपने मुख्यालय में किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ 28 नवम्बर को प्रातः 09ः30 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में अतिरिक्त ऊर्जा óोत के यूरोपियन यूनियन के सदस्यों के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
यूपीनेडा द्वारा विद्युत वितरण कम्पनियों एवं अन्य संबंधित हित धारकों की क्षमता विकास हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
• अभय वाजपेयी