याद किये गये कोठारी बंधु, स्मृतिका पर हुआ दीप यज्ञ

लखनऊ।राजाजीपुरम कोठारी बंधु चौराहे पर स्थित कोठारी बंधु स्मृतिका पर शनिवार को कोठारी बंधुओं के बलिदान दिवस पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे। 


       कार्यक्रम में गायत्री परिवार द्वारा एक भव्य दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। विभिन्न आहुतियों के माध्यम से कोठारी बंधुओं को श्रद्धांजलि दी गई। संपूर्ण विश्व के लिए मंगल कामना की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक श्री श्रीवास्तव ने कोठारी बंधुओं के जीवन और उनके बलिदान के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। 

      इस मौके पर पार्षद साधना वर्मा, पार्षद राजेश मालवीय,पार्षद विजय गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव ,सोमेंद्र पांडे, अजय सोनी वैभव वाजपेई ,संकेत मिश्रा ,ज्ञान द्विवेदी, नागेंद्र सिंह विकास श्रीवास्तव विजय शुक्ला, ईशान निगम ,सत्येंद्र सिंह, यू एन पांडे ,महेंद्र राजपूत चंद्र प्रकाश अवस्थी ,राजेश मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।