लखनऊ। ठाकुर गंज थाना क्षेत्र में चोरियो और लूट पर रोकथाम के लिए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी के साथ बैठक कर उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रमुख बाजारों मे गश्त व्यवस्था, शास्त्र लाइसेंस के साथ ही व्यापारी का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुलिस तथा व्यापारियो मे आपसी सामजंस्य कायम करने के लिए दिसंबर में व्यापार मँडल अध्यक्षों एवं पुलिस अधिकारियों की एक बैठक आहूत की जायेगी।
बैठक में संस्थापक शिव बहादुर कटियार,प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा, अरसद लतीफ ,प्रवक्ता अजय यादव, इस्लाम ,सुजीत यादव आदि व्यापारी नेताओ ने पुलिस अधीक्षक पश्चिम और क्राइम दिनेश पुरी को सम्मानित भी किया।