विवाहिता की मौत






गोसाईगंज। ग्राम कूकरी थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी निवासी स्व0 रामकुमार की बेटी की शादी आठ माह पूर्व गोसाईगंज के सराय मोहल्ला निवासी लवकुश के साथ हुई थी। शुक्रवार की सुबह अचानक उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बेटी की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मृतका की माँ ने बेटी की मौत पर गोसाईगंज पुलिस से जांच की मांग की है। थाना अध्यक्ष गोसाईगंज डीके उपाध्याय के मुताविक मृतका की मां या किसी अन्य ने किसी भी प्रकार का कोई आरोप नही लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।