विश्व दिव्यांग दिवस पर दिये जायेंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार
लखनऊ।दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित व्यक्तियों व संस्थाओं नियोक्ताओं, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारियों को 'विश्व दिव्यांग दिवस' के अवसर पर 03 दिसम्बर, 2019 को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। 

       यह जानकारी देते हुए निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण श्री अजीत कुमार ने बताया कि समारोह गोमतीनगर, स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, के मार्स सभागार में 10 बजे से आयोजित किया जायेगा, जिसमें जन सामान्य को दिव्यांगता के प्रति जागरूक करने तथा दिव्यांगजन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।