विद्यालय का निरीक्षण



निजामपुर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का  विकासखंड अधिकारी महेंद्र पांडेय व एडीओ पंचायत शिवशंकर सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शौचालय न होने पर चिंता व्यक्त की। जल्द से जल्द शौचालय निर्माण कराने के आदेश दिए। इसके साथ प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम का टीन शेड बनाने के साथ रसोई घर के निर्माण कराए जाने के आदेश दिए। अभी विद्यालय के एक कमरे में खाना बन रहा है। इसके साथ प्राथमिक विद्यालय के जर्जर एक कक्ष के ध्वस्तीकरण की बात कही।