लखनऊ। विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने अपने क्षेत्र में अत्यंत जर्जर हो चुकी तीन सड़को के सुदृढ़ीकरण के कार्य का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। यह कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराये जायेंगे। इन सड़कों में सहादतगंज,गोकुल ग्राम कॉलोनी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों के निर्माण कार्य पर लगभग 72 लाख रुपए व्यय होंगे।
कार्य प्रारंभ के इस अवसर पर पार्षद साधना वर्मा पार्षद विजय गुप्ता ,मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अजय सोनी, सौरभ श्रीवास्तव ,रामशंकर राजपूत ईशान निगम ,संकेत मिश्रा संतोष सिंह, अवनीश यादव कुलदीप श्रीवास्तव सुजीत शर्मा सहित स्थानीय नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।