विधायक नाराज



विधायक मोहनलालगंज अम्बरीष पुष्कर द्वारा बुधवार को गोसाईगंज के क्षेत्र की नहरों की सफाई म जायजा लिया। गया। उन्होंने क्षेत्र की सिढ़पुरा भट्ट मलौली केवली गोसाईगंज पहाडनगर सहित दर्जन भर नहरों का निरीक्षण किया। उन्होंने नहरों की मानक के अनुरूप सफाई न होने के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि नहरों की सफाई सिर्फ खाना पूर्ति की गई है । इससे किसानों को सिचाई के दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।