लखनऊ।उत्तर प्रदेश जन कल्याण समिति के

तत्वावधान में राजाजीपुरम् कालोनी के एफ ब्लाक में शनिवार को स्वच्छता अभियान , प्लास्टिक प्रयोग तथा तम्बाकू उत्पाद न प्रयोग करने का अभियान चलाया गया |
समिति के लोगों ने गांधी जयंती पर प्रत्येक माह की दो तारीख को इस अभियान को चलाने का संकल्प लिया था।जिसके तहत शनिवार को एफ़ ब्लॉक में सफाई अभियान चलाया गया तथा नागरिको को मद्य निषेध और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील भी की गई।
अभियान में समिति के प्रान्तीय अध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी,सी.एल.सिंह,बी.एल.अवस्थी,सीमा शर्मा, शिवशंकर सिंह, पार्षद शिवपाल सॉवरिया, बी. एल. तिवारी, सी. पी. अवस्थी, राकेश मिश्र, महेंद्र मिश्र, शम्भू दयाल मिश्र, विजय कुमार पांडेय, डा. हरीश सक्सेना, आर. के. बाजपेयी आदि शामिल हुए |