थाना आलमबाग में शांति व्यवस्था के लिए हुई गोष्ठी
लखनऊ। थाना आलमबाग प्रांगण में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों की गोष्ठी की गई l गोष्ठी में आगामी कुछ दिनों में अयोध्या प्रकरण में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के संभावित निर्णय के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपेक्षित जन सहयोग के संबंध में जन सामान्य से अपील की गई l 

      गोष्ठी में उपस्थित संभ्रांत व्यक्तियों के मोबाइल नंबर व्हाट्सएप नंबर को सूचीबद्ध किया गयाl संभ्रांत व्यक्तियों को सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल स्थानी पुलिस को देने का अनुरोध किया गयाl संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा तालकटोरा रोड , खेड़ा रोड पर अतिक्रमण के संबंध में समस्या से अवगत कराया गया जिसका शीघ्र ही निराकरण किया जाएगाl  गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेश चंद्र रावत सहित क्षेत्र के प्रमुख संभ्रांत व्यक्ति व प्रभारी निरीक्षक आनंद शाही मय समस्त चौकी इंचार्ज के उपस्थित थेl