तालकटोरा में निजी हॉस्पिटल से सामान चोरी,पुलिस ने नहीं कार्यवाही
लखनऊ।तालकटोरा के पाल तिराहा स्थित एक निजी हास्पिटल मे चोरो ने मरीज के तीमारदार की हजारो की नकदी व जेवरात चोरी कर ले गये | 

    बीबीगंज सहादतगंज निवासी मालिया पत्नी मो० फैजस के रिस्तेदार का इलाज आलमनगर पाल तिराहा स्थित बजरंग हास्पिटल एवं ट्रामासेन्टर मे चल रहा है | जिसकी देखरेख मे शनिवार को मालिया हास्पिटल मे ही रूकी थी। सुबह करीब पाँच बजे चोरो ने तीन पर्स से 20 हजार की नकदी और दो सोने की अँगूठी चोरी कर ले गये | मालिया ने जिसकी शिकायत हास्पिटल मालिक विद्यावती राठौर से किया | चोरी की जानकारी मिलते ही विद्यावती राठौर ने इसकी जानकारी पुलिस को देने के बाद अज्ञात चोरो के खिलाफ तालकटोरा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है | विद्यावती राठौर का आरोप है कि 25 अक्टूबर को चोरो ने एक मरीज का मोबाइल चोरी कर ले गये थे | चोरो की वारदात सीसीटीबी फुटेज मे कैद होने के बाद भी शिकायत करने पर पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही कोई कार्यवाही की गई |