लखनऊ।उत्तर प्रदेश पंचायतीराज निदेशालय में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत संविदा के आधार पर कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर तैनात श्री अमृत राज सिंह पुत्र स्व0 श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह 3/75 विराट खण्ड गोमती नगर लखनऊ को प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तारी होने के कारण मिशन कार्यालय से उनकी सेवायें विभाग द्वारा पूर्ण रूप से समाप्त कर दी गयी है। इस संबंध में 16 नवम्बर, 2019 को आदेश जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने दी है।