स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को भेंट की हस्तलिखित संविधान की प्रति
लखनऊ। प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन मंत्री श्री रवीन्द्र जायसवाल ने गत 26 नवम्बर को आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर विधान सभा  के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित को हस्तलिखित संविधान मूल पांडुलिपि की प्रति भेंट की।

श्री जायसवाल ने बताया यह पुस्तक संविधान सभा के सदस्यों द्वारा लिखा हुआ  हस्तलिखित संविधान है, जिसमंे कोई संशोधन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें सभी संविधान सभा के कार्यकारी सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर भी किये गये है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव विधान सभा श्री प्रदीप कुमार दुबे, विधायक कैंट श्री सुरेश तिवारी भी उपस्थित थे।