लखनऊ।सिटी कांनवेन्ट स्कूल की हंसखेड़ा शाखा मे शनिवार को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद शिवपाल सांवरियाँ , राजीव कृष्ण त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि भाजपा के नगर उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया |
इस मौके पर 

बच्चों ने जियो रे बाहूबलि , तेरी मिट्टी मे मिल जावां , दिल है जिद्दी के साथ राजस्थानी , पंजाबी , व टिक टिक प्लास्टिक गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर मानव जीवन को स्वास्थ्य रखने का संदेश देकर दर्शको का मन मोह लिया | वार्षिकोत्सव मे मुख्य आकर्षण बच्चो द्वारा बनाएं गये पिरामिड और और मोबाइल फोन के साइडिफेक्ट गीत रहे जिसमे बच्चो ने दर्शको की जमकर तालियाँ बटोरी |
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रभाष पांण्डेय ने कहा कि विद्यालयो मे यह कार्यक्रम बच्चो की उत्कृष्टि भावना को निखारने के लिये किया जाता है।वार्षिकोत्सव में वी. पी. गोस्वामी , भाजपा के नगर उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी ,बृजेश कुमार ,ज्योति सिंह ,विजेन्द्र कुमार पटेल , काशिका लोधा त्यागी सहित छात्र ,छात्राएं एवमं अभिभावक मौजूद रहे |