थाना उझानी व क्राइंम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बितरोई तिराहे के पास से 09 शराब तस्करों 1-सामिर 2-खलील 3-जुबेर 4-जुनैद 5-तारीफ 6-शाहिद 7-सब्बीर 8-रफीक 9-सन्दीप को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 08 तमंचा 315 बोर, 15 जीवित कारतूस, 02 खोखा कारतूस, 1000 पेटी अवैध शराब, 2 जैमर, 04 मोबाइल फोन, 01 कैंटर व 03 कार बरामद हुयी।
शराब तस्कर गिरफ्तार