लखनऊ।राजाजीपुरम के शक्ति चौराहा स्थिति माँ भगवती पार्क मे शनिवार को छठ पूजन पर्व के अवसर पर कवि संम्मेलन का आयोजन किया गया | छठ पूजन पर्व के मौके पर वृतधारी महिलाओ ने सूर्य को अर्घ दिया | छठ पूजन के बाद शाम को कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया | कवि सम्मेलन का आयोजन प्रेम शंकर सिंह द्वारा किया गया | जिसका संचालन कवि अनूप शुक्ला " निश्छल " द्वारा किया गया | कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे | इस दौरान कवि अनूप शुक्ला ने " राम के नाम पर पत्थर भी तैर जाते है ", कवि शाश्वत ने "अमर शहीद है प्रणाम हे कोठारी बन्धु" , कविता पढकर दर्शको की खूब तालियाँ बटोरी , वही कवि रंगनाथ मिश्रा सत्य , विजय त्रिपाठी , कमल किशोर सहित अन्य कवियो ने कविता पढ़कर श्रोताओ का मन मोह लिया
शक्ति चौराहा स्थिति माँ भगवती पार्क मे छठ पूजन के पर्व पर हुआ कवि संम्मेलन