लखनऊ। हसनगंज पुलिस ने गस्त के दौरान अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र स्व. कमला प्रसाद कश्यप निवासी कुतुबपुर डालीगंज को सट्टा पर्ची द्वारा जुआ खिलाते समय सार्वजनिक स्थान इस्माइल के ठेला के पास डालीगंज पुल से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 6 सट्टा पर्ची व जामा तलाशी मे 540 रूपये नकद बरामद हुआ। इस सम्बन्ध मे थाना हसनगंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया।