लखनऊ।पारा के मोहान रोड स्थित जीबी पंन्त पॉलीटेक्निक के पास बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर मे साइकिल सवार 35 वर्षीय युवक गंम्भीर रूप से घायल हो गया | सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रामासेंन्टर ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया |
मोहान रोड़ चौकी इंन्चार्ज जंग बहादुर सिंह के मुताबिक युवक की शिनाँक्त नही हो पाई है | युवक क्रीम कलर की सर्ट , भूरा स्वेटर , मटमैला लोवर पहने हुआ था | मृतक की आस पास के लोगो से शिनाँक्त नही हो पाई है | पुलिस ने मृतक युवक की जेब से 10 रूपये का नोट और कुँण्डरी रकाब गंज स्थित आलोक ट्राँन्सपोर्ट कंम्पनी की दो रसीदे जेब से बरामद किया है