लखनऊ। माँ मनपूर्णा मन्दिर एल .डी .ए कॉलोनी निकट कोठारी बन्धु चौराहा बिहारीपुर सहादतगंज मे सुनील आयुर्वेद ,पंचकर्म एवं इनफर्टिलिटी क्लीनिक द्वारा रविवार को वातव्याधि एवं जीवन शैली जन्य विकारो पर नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया |
इस शिविर मे ज़ोडो के दर्द ,गठिया ,सिय़ाटिका , डायबिटीज ,हाइपर टेंशन ,मोटापा आदि बीमारियों के 200 मरीजो का नि:शुल्क परामर्श और जाँच कर आयुर्देविक दवाओं का वितरण किया गया|
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ,पार्षद साधना वर्मा ,राजेश मिश्रा ( राजन), नागेन्द्र अवस्थी , नीलमणि द्विवेदी , वैभव बाजपेयी एवं चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ अमित शुक्ला ,डॉ अमिता चतुर्वेदी , डॉ प्रवीन राय ,डॉ विरेश्वर पाठक , डॉ अभिषेक एवं चिकित्सा के सहयोगी व भारी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित रहे|