लखनऊ।रेलवे ट्रैक की मरम्मत के नाम पर महीना भर से जलालपुर रेलवे क्रांसिग को बंद कर दिया गया | जिससे नाराज लोगो ने शुक्रवार शाम को आलम नगर वार्ड पार्षद रेखा सिंह के नेत्रत्व मे लोगो ने जमकर प्रदर्शन किया |
प्रदर्शन कर रहे पूर्व पार्षद नागेन्द्र सिंह , मनीष ओझा , रामरतन पॉण्डेय , राजन मिश्रा , अरबिन्द सिंह सहित आदि लोगो का आरोप है कि रेलवे विभाग द्वारा जलालपुर क्रासिंग (219 बी) की सड़क रिपोरिंग के नाम पर महीने भर से बंद किया गया है | आरोप है कि कार्य समाप्त होने के बाद भी फाटक को खोला नही गया | जिसके कारण स्कूल बस , एम्बूलेन्स व बुजुर्गो का आवागमन मे भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है | और लोगो को अंडरपास से होकर गुजरना पड़ता है | जिसके कारण क्रांसिग पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है | प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवानो के साथ सीनियर सेक्शन इन्जीनियर एस के सिंह मौके पर पहुँचकर मामले की जानकारी ली | उनका कहना है कि क्रासिंग का काम अभी चल रहा है इस लिए सुरक्षा की दृष्टि से करीब बीस दिनो से फाटक को बंद कर दिया था | उन्होने लोगो को समझाकर शांन्त कराया | जिसके बाद पार्षद रेखा सिंह द्वारा ज्ञापन देने के बाद धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया |