राम कथा के लिए ज्ञान, कर्म और भक्ति जरूरी

लखनऊ।पं. राम प्रसाद विस्मिल कथा पार्क सेक्टर बारह राजाजीपुरम् में हो रही श्रीराम कथा में कथा व्यास पं. राधा कृष्ण शुक्ल ने कहा कि राम की कथा अनंत है जितना श्रवण करो उतनी ही इच्छा प्रबल होती जाती है |राम कथा के लिए ज्ञान, कर्म और भक्ति का होना परम आवश्यक है |कथा आयोजक शिवाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि कथा 24 नवंबर तक चलेगी |