लखनऊ।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 32 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्यों हेतु 17 करोड़ 63 लाख 64 हजार रुपये की धनराशि आवंटित की गयी है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 शासन श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि इस बावत उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। श्री गोकर्ण ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत जनपद अयोध्या व सीतापुर के 6 चालू कार्यों हेतु 2 करोड़ 14 लाख 16 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इसके 5 मार्ग जनपद अयोध्या के व 01 मार्ग जनपद सीतापुर का है। उन्होंने बताया कि जनपद अयोध्या में मवई ब्लाक से मवई चैराहा तक मार्ग (लम्बाई 5.50 किमी.) के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की आंकलित लागत 10 करोड़ 68 लाख 39 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष में लागत के सापेक्ष 04 करोड़ 27 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है।
राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 32 मार्गों के चालू कार्यों हेतु 17 करोड़ 63 लाख 64 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त
• अभय वाजपेयी