लखनऊ। ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के तत्वाधान में लखनऊ शहर में निकलने वाला जुलूस-ए-मोहम्मदी परम्परागत के साथ निकाला जाएगा शहर की तमाम अन्जुमनों को मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद अयूब अशरफ किछौछवी ने जुलूस-ए-मोहम्मदी और जश्न-ए-मोहम्मदी को पूर्व की भॉति शान्ति, अमनों अमान के साथ निकालने की अपील करते हुए कहा कि हर साल कि तरह इस भी इन्शाह अल्लाह 12 रबीअव्वल 1441 हिजरी 10 नवम्बर 2019 को शहर के विभिन्न इलाकों से परम्परागत जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलकर दरगाह मख्दूम शाहमीना में दोपहर 1 बजें पहुंचेगा।
इसके बाद पूर्व की भॉति दरगाह मख्दूम शाहमीना से बाद नमाज़े जोहर जुलूस बरामद होकर वाया मेडिकल कालेज होता हुआ चौक स्थित ज्योतिबा फुले पार्क में जश्न-ए मोहम्मदी में परिवर्तित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने हमें यह अश्वस्त किया है कि जुलूस-ए-मोहम्मदी को अमानों अमाने से कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के साथ निकलवाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरा बन्दोबस्त किया हुए है और किसी प्रकार की गड़़बड़़ी करने वालों के लिए सख्त कार्यवाई की जाएगी। जिला प्रशासन शान्ति व्यवस्व्था कायम करने के लिए प्रतिबघ्य है।
जुलूस-ए-मोहम्मदी व जश्न-ए-मोहम्मदी के सिलसिले में मिशन का एक प्रतिनीधि मण्डल जिसमें मिशन प्रवक्ता सैयद जुनैद अशरफ ओर यूथ सेक्रेटरी सरफराज़ मुस्तफा खान और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया। जुलूस की कायदत ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के सरपरस्त काज़ी-ए-शाहर मुफती अबुल इरफान मियॉ फिरगी महली, उपाध्यक्ष सैयद इकबाल हाशमी, उपाध्यक्ष शाकिर अली मिनाई उर्फ बाबू भाई, उपाध्यक्ष मुम्ताज़ एडवोकेट, उपाध्यक्ष डॉ एहासनुल्लाह सचित सैयद अहमद नदीम, दरगाह, ख्जाची सैयद याकूब अशरफ के साथ ही साथ इस जुलूस व जश्न-ए-मोहम्मदी की कयादत व अध्यक्षता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद अयूब अशरफ करेंगे।