लखनऊ।राजाजीपुरम के गुल मोहर रेस्टोरेंट में शुक्रवार को राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मंडल की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन 

किया गया | सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने व्यापारियो और समाजसेवियो को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महापौर ने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान करने वाले सभासदों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में पार्षद शिवपाल सांवरिया , मोनू कनौजिया , पूर्व पार्षद नागेन्द्र सिंह , गुलशन सचदेवा , मयंग त्रिवेदी , डॉ० यूएन पॉण्डेय ,डॉ दिनेश माथुर,शैलेश वाजपेयी,अनीता वर्मा,रजनी मिश्रा, तरु सक्सेना,अनूप द्विवेदी,रोली सिन्हा आदि व्यापारी बँन्धू एवं समाज सेवी को संयोजक और परिक्षेत्र अध्यक्ष उमेश शर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया| संचालन शिव पाल सावरिया ने किया।