लखनऊ। राम जन्म भूमि प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर राजाजीपुरम और आसपास शांति व्यवस्था बनी रही। रोज की तरीके काम काज तो हुआ लेकिन दोपहर तक काफी सन्नाटा रहा। मार्केट की कुछ दुकाने भी शाम को खुली। चाय और पान की दुकानों पर खड़े लोग बस जन्मभूमि मुददे पर अपनी क्रिया और प्रतिक्रिया दे रहे थे। इ ब्लॉक मार्केट में गीता वस्त्रालय के पास दीपक की चाय की दुकान पर खड़े धीरू वर्मा,पिंटू सहित सभी मसले के शांति पूर्ण ढंग से निबट जाने पर राहत महसूस कर रहे थे। राम राज स्थापना महामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्रा और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार महासंघ के राजाजीपुरम परिक्षेत्र अध्यक्ष सिराज अहमद ने भी कोर्ट के फैसले पर अपनीं सहमति जताते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन और सरकार का शुक्रिया अदा किया वही मोहान रोड पर काकोरी मोड़ के पास राम गोपाल अवस्थी,मोहम्मद यूसुफ ,वली मोहम्मद तथा सोमू द्धिवेदी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एकता का परिचय दिया।
राजाजीपुरम में रही शांति ,सभी ने जताई सहमति