पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर एलिवेटिड के पास से घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी राजा उर्फ राज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल बरामद हुयी।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व जनपद के विभिन्न थानो पर हत्या का प्रयास, लूट, गैंगेस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 16 अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त जनपद से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 12,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।