लखनऊ। हसनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक
ऐसे चोर को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है जिसने इसी महीने की
19 तारीख को हसनगंज क्षेत्र मे स्थित कबीर वाटिका मे आयोजित एक शादी
समारोह से लड़की पक्ष के लोगो का एक बैग चोरी किया था बैग मे नकदी
और भारी मात्रा मे जेवरात थे। शादी घर मे हुई इस चोरी की वारदात का
मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश कर रही थी कि मुखबिर ने पुलिस को
सूचना दी की जिस चोर की फोटो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है उसी से
हूबहू मिलती जुलती सूरत वाला व्व्यक्ति मडिंयाव फ्लाई ओवर के नीचे मौजूद
है पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर उस व्यक्ति को घेर कर
पकड़ कर जब उससे पूछताछ की तो एक नही बल्कि चोरी की दो वारदातो का
खुलासा हुआ। गिरफ्तार किए गए अजीज नगर मड़ियाव के रहने वाले रेहान उर्फ
आरिफ के पास करीब एक लाख रूपए की नकदी और जेवरात शादी विवाह मे
मेहमानो द्वारा न्योते के तौर पर दिए जाने वाले 87 रंग बिरंगी लिफाफे
बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए रेहान ने कबीर वाटिका के
अलावा चोरी की एक अन्य वारदात को अन्जाम देने की बात भी कुबूल की है।
इसके अलावा पीजीआई पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पीजीआई
थाना क्षेत्र के मझिगवंा रेलवे क्रासिंग के पास से चोरी का सामान बोरी मे
भर कर बेचने के लिए ले जा रहे तीन चोरो को पकड़ कर जब उनसे पूछताछ की
तो उनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ। पुलिस द्वारा घेर कर पकड़े गए
निजामपुर गोसााईगंज के रहने वाले सुशील उर्फ नन्हके हसनपुर खेवली
गोसाईगंज के रहने वाले सूरज और निजामपुर गोसाईगंज के रहने वाले
गुड्डू के पास से 1 एलईडी टीवी 1 काफी मशीन और एक फ्रिज बरामद किया है।
इसके अलावा ठाकुरगंज ुलिस ने पाक्सो एक्ट मे वाछिंत चल रहे मोदहा सीतापुर
के रहने वाले रोहित सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पकड़े शातिर चाोर