पुलिस को मिली 63 हजार इंसास व 23 हजार एसएलआर रायफल




लखनऊ।  उत्तर प्रदेश पुलिस को कानून व्यवस्था के मद्देनजर अत्याधुनिक 63 हजार इंसास व 23 हजार एसएलआर रायफल से सुसज्जित किया गया। अपर मुख्य सचिव, गृह  अवनीश कुमार अवस्थी ने  जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस अब अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी। उन्होनें बताया कि वर्तमान में पुलिस कर्मियों द्वारा प्रयुक्त की जा रही थ्री नाड थ्री (.303 रायफल) को प्रतिस्थापित करते हुए उन्हें इंसास एवं एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध करा दिये गये है। इस बावत थ्री नाड थ्री (.303) के स्थान पर पुलिस विभाग के कर्मियों को मिली 63 हजार इंसास व 23 हजार एसएलआर रायफल को ड्यूटी के दौरान लेकर चलने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके अलावा  आदेश जारी किये गये है कि किसी थाने पर अब .303 रायफल का उपयोग न हो, यदि उपयोग की जाती है तो संबंधित थानाध्यक्षों, प्रतिसार निरीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक, लाजिस्टिक, विजय कुमार मौर्य ने अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी भर्ती को देखते हुए 8 हजार इंसास रायफल रिजर्व में रखी गयी है। साथ ही 8 हजार इंसास रायफल व 10 हजार, 9एमएम पिस्टल खरीदने के प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है।