लखनऊ।गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर लखनऊ गुरुद्वारा गुरु पर्व कमेटी द्वारा राजधानी के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि कमेटी के चेयरमैन डॉ गुरमीत सिंह के संयोजन में होने वाले कार्यक्रमों में पहले दिन ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज में 9 नवंबर को सायं 7:00 से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जिसमें सभी गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी एक साथ शबद गुरुवाणी का गायन करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए सिंह साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह, दरबार अमृतसर से पधार रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन 10 नवंबर शाम को गुरुद्वारा चंदरनगर में विशेष कवि दरबार का आयोजन किया गया है। जिसमें सिख जगत के महान कवि पधार रहे हैं।
11 नवंबर को प्रातः गुरुद्वारा आशियाना में एवं शाम को गुरुद्वारा मानसरोवर में विशेष कीर्तन दीवान सजाया जाएगा।
12 नवंबर को प्रातः से लेकर शाम 4:00 बजे तक गुरुद्वारा आलमबाग में मुख्य और शाम 7:00 बजे से गुरुद्वारा याहियागंज में विशेष आयोजन तथा रात्रि 1बजे गुरु ग्रंथ साहिब के ऊपर गुलाब के फूलो की वर्षा के साथ ही चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से रागी भाई सुरेंद्र सिंह जोधपुरी अमृतसर से, कुलवंत सिंह पटियाला से एवं ज्ञानी सुखदेव सिंह तख्त पटना साहिब से पधार रहे हैं।इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब को विशेष फूलों से एवं लाइटों से सजाने के साथ ही गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया जाएगा।