प्रदेश में पंजीकृत पशुचिकित्साविद अपनी पंजीकरण संख्या एवं अन्य सूचनायें उपलब्ध करायें
लखनऊ।उत्तर प्रदेश पशुचिकित्सा परिषद में पंजीकृत समस्त पशुचिकित्साविदों के पंजीकरण संख्या, मोबाइल नम्बर, एवं ई-मेल आई0डी0 का विवरण शीघ्र उपलब्ध कराने की अपेक्षा भारत सरकार के पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग/भारतीय पशुचिकित्सा परिषद द्वारा की गयी है।

यह जानकारी आज यहां डा0 यू0पी0 सिंह निदेशक, प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग ने दी। उन्होंने बताया कि मांगी गयी सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर एक्सेल फार्मेट (हार्ड कापी व साॅफ्ट कापी) में ई-मेल पर दे। वांछित सूचनायें उपलब्ध न कराये जाने की स्थिति में भारतीय पशुचिकित्सा परिषद अधिनियम के तहत संबंधित पशुचिकित्साविदों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है।