सरोजनीनगर। बंथरा के एक गांव निवासी मजदूर के मुताबिक करीब 3 सप्ताह पहले उसकी बहन घर से किसी काम के लिए निकली थी। तभी यहीं के खांडे देव गांव निवासी सारिक ने युवती को रास्ते में अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी और फरार हो गया। इस मामले में पीड़िता युवती ने 8 नवंबर को आरोपी सारिक के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित युवती के भाई का आरोप है कि अब सारिक का दोस्त, उसकी पत्नी और उसका शिवपुरा गांव निवासी मित्र उस पर मुकदमा वापस लेने का जबरन दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि जब पीड़ित पक्ष ने मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया तो सभी आरोपी उनसे अभद्रता करने के साथ ही पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। फिलहाल परेशान पीड़िता के भाई ने मामले की तहरीर शनिवार को बंथरा थाने पर दी। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी