फरार चल रहे 14 अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने बीती रात्रि वांछित में थाना चौक से एक, नाका से एक, इन्दिरानगर से दो, सरोजनीनगर 06, आलमबाग 01, मोहनलालगंज 01, माल 02 अभियुक्त गिरफ्तार। इस प्रकार वांछित में कुल 14 अभियुक्त गिरफ्तार।