पशु तस्करों के खिलाफ चला अभियान, हुई कार्रवाई

आजमगढ़। जिले में पशु तस्करों की सक्रियता को देखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी की ओर से अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत एक पशु तस्कर का गैंग शीट पंजीकृत कर उसके गैंग के चौदह सदस्यों को चिह्नित करने के साथ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इतना ही पुलिस उक्त पशु तस्कर का डोजियर भी तैयार करने में जुटी हुई है।


       एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पशु तस्कर सुहैल पुत्र कुद्दूस ग्राम खानकाह थाना बिलरियागंज का निवासी है। उसका गैंगशीट डी-48 नंबर से पंजीकृत किया गया है। सुहैल के गैंग में चौदह अन्य पशु तस्कर भी शामिल हैं। शामिल अन्य पशु तस्करों में रियाजुद्दीन उर्फ बाड़क पुत्र इश्तेखार, असलम पुत्र मोबिन, मिस्टर पुत्र सोबिन, मारूफ पुत्र फारूख, सलमान पुत्र जहरीर ग्राम खानकाह थाना बिलरियागंज, अदहम पुत्र आमिर, परवेज उर्फ बाबा पुत्र गयासुद्दीन ग्राम जयराजपुर थाना बिलरियागंज, सोहराब पुत्र अलीकदर वासिर पुत्र सोफियान ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज, मोहम्मद असलम पुत्र कुतुब अली ग्राम मधनापार थाना बिलरियागंज, बदरे आलम पुत्र नजीर ग्राम खानकाह थाना बिलरियागंज, बेलाल पुत्र अजीम, आजम पुत्र सत्तार, आरिफ पुत्र इम्तियाज बिलरियागंज कस्बा के निवासी हैं। एसपी ने कहा कि इस गैंग को जिले स्तर पर सूचीबद्ध कर गैंग के सरगना समेत उनके सदस्यों का डोजियर तैयार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।