राशन की दुकान के आवंटन को लेकर पंचायत कार्यालय में खुली बैठक के दौरान एडीओ पंचायत शिवशंकर सिंह जेई आरईएस रविन्द्र यादव तथा पंचायत सचिव रेनू यादव मौजूद रहे। खुली बैठक के दौरान राशन की दुकान आवंटन के लिये पंचायत के ही रहने वाले अनुज अरविंद व प्रमोद ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की बैठक में मौजूद लोगो द्वारा हाथ उठाकर दुकान का आवंटन किया जाना था। लेकिन लोग गुप्त मतदान कराने को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस के संरक्षण में हाथ उठाकर सरकारी राशन की दुकान का आवंटन प्रकिया शुरू हुई। जिस दौरान प्रमोद कुमार के पक्ष में 325 लोगो ने हाथ उठाये। दावेदार अनुज व अरविंद हंगामे के दौरान चले गए। जिसके बाद एडीओ पंचायत के प्रमोद कुमार के नाम राशन की दुकान आवंटन की संतुति उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज को भेज दी। उन्होंने बताया कि जिसे आपत्ति हो वह एसडीएम मोहनलालगंज से संपर्क कर सकता है।
.........................