पारा में अनियंत्रित हो कार पलटी, एक की मौत
लखनऊ।फिरोजाबाद से अपने निजी काम से लखनऊ आ रहें कि तेज़रफ़्तार कार एक्सप्रेस वे सड़क की मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमें संजीव कुमार यादव (49)की मौत हो गई।और चालक अनिल यादव गम्भीर रूप से लहूलुहान हो जख़्मी हो गए।जिसको पुलिस ने इलाज़ के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया हैं जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं।

     थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक बीते बुधवार देर रात संजीव कुमार यादव निवासी खोरिया अहमद थाना जसराना जिला फिरोजाबाद अपने दोस्त अनिल यादव निवासी ओय थाना घिरौर जिला मैनपुरी के साथ कार से लखनऊ अपने निजी काम से अनिल यादव,संजीव यादव दोनों कार से लखनऊ आ रहे थे।बुधवार देर रात सिरोसा-भरोसा स्थित एक्सप्रेस-वे सड़क से उतरते ही मोहान रोड पर संजीव की कार के सामने तेज़रफ़्तार एक कार के आगें कुत्ता आ गया।जिसको बचाने के लिए अनिल ने कार को ब्रेक लगा दी,तेज़रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई।दुघर्टना में कार के परखच्चे उड़ गए।कार सवार अनिल यादव व संजीव कुमार यादव दोनों हादसें में लहुलुहान हो गए।राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों को इलाज़ के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।जहाँ इलाज़ के दौरान संजीव यादव ने दम तोड़ दिया।मौत की ख़बर सुनाते ही परिवार में कोहराम मच गया।मृतक के परिवार में पत्नी बीना यादव समेत बेटा यश राज यादव है।दुघर्टना में गंभीर से घायल अनिल यादव की हालात नाजुक बनी हुई हैं।