नवपदोन्नत एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-2 को नवीन तैनाती 
लखनऊ ।उत्तर प्रदेश सरकार ने वाणिज्य कर विभाग के 02 नवपदोन्नत एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-2 को नवीन तैनाती प्रदान कर दी है।  महेन्द्र प्रताप सिंह को एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-2 (अपील) वाणिज्य कर बांदा तथा  मिथिलेश कुमार को एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-2 (वि0अनु0शा0) वाणिज्य कर, वाराणसी जोन-प्रथम में नवीन तैनाती दी गयी है।