लखनऊ। नाका पुलिस ने दो टप्पे वालों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए टप्पे वाज भीड़भाड़ वाले इलाकों में आने जाने वाले लोगों के साथ जालसाजी करके लोगों को चकमा देकर उनसे रुपए पैसे लेकर ठगी करके भाग जाते थे। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम अनूप कुमार निवासी अंबेडकर नगर कच्ची बस्ती आलमबाग और नंदू उर्फ विजय निवासी विशेश्वर नगर आलमबाग बताया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 2400 रुपये नगद, दो मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
नाका पुलिस ने दो टप्पे वालों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की