लखनऊ। डीजे एवं साउंड व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के लिए शुक्रवार को बाबा हज़ाराबाग़ में एक सभा की।जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों के व्यापारी भी मौजूद थे।
इस मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि अगर डीजे साउंड नहीं बजेगा तो हम लोग क्या करेंगे।हम लोगो का लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो जाएगा।हम लोग बेरोजगार होकर भुखमरी की कगार पर पहुँच जाएंगे।
सभा मे व्यापारियो को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष लालजहीर अब्बास ने कहा कि आपकी सारी समस्याओं को देखते हुए संगठन ने पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में इस सम्बन्ध में एक याचिका कर रखी है। अब सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला सुनाएगी वह हम सभी के हित में होगा।
कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी रितेश गुप्ता , उपाध्यक्ष सपना सिंह,संगीता अग्रहरि, महामंत्री विजय श्रीवास्तव, दिलीप साहू, सुनील पांडे आदि पदाधिकारियो सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।
