लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर में मुकेश शर्मा को महानगर का अध्यक्ष घोषितकिये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाये दी। लगातार दूसरा कार्यकाल पाने वाले जयपाल सिंह के बाद मुकेश शर्मा ऐसे दूसरे अध्यक्ष हैं।
मुकेश शर्मा को कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रियता का लाभ मिला जिसके कारण 20 नवम्बर को नामंकन में 42 मण्डल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधियों में से 36 ने श्री शर्मा का समर्थन किया था । महानगर अध्यक्ष घोषित होने की सूचना के बाद महानगर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त हो गयी।
सांसद/रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद कौशल किशोर, रीता बहुगुणा जोशी, प्रदेश महामंत्री/विधायक पंकज सिंह, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंण्डन 'गोपाल जी', बृजेश पाठक, स्वाती सिंह, राज्य मंत्री मोहसिन रजा, विधायक नीरज बोरा, सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, युवा नेता नीरज सिंह, अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष बृजलाल , लाल जी निर्मल, पुष्कर शुक्ला आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
मुकेश शर्मा को अध्यक्ष बनाये जाने भाजपा नेताओ ने दी शुभकामनाये,हुआ जोरदार स्वागत