पीएसी मुख्यालय के सभा कक्ष में लखनऊ मेट्रो और नोयडा मेट्रो के मेट्रो रेल कार्पोरेशन के अधिकारियों तथा सेनानायक 49 व 32 वाहिनी की संयुक्त बैठक में दोनों स्थानों के मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा विनोद कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा की गई।
समीक्षा वैठक में डीआईजी पीएसी मुख्यालय अखिलेश कुमार,एसपी पीएसी मुख्यालय रईस अख्तर,सेनानायक 49 पीएसी कल्पना सक्सेना,सेनायक 32 पीएसी सुजाता सिंह,मेट्रो मुख्य सुरक्षा आयुक्त डॉ उमेश चन्द्र श्रीवास्तव,मेंट्रो सुरक्षा आयुक्त इंद्रजीत सिंह रावत,नोयडा मेट्रो पुलिस सुरक्षा अधिकारी इंस्पेक्टर रविन्द्र मलिक,लखनऊ मेट्रो पुलिस सुरक्षा अधिकारी सुभाष मौर्य,निरीक्षक(एम) शिव प्रताप अवस्थी , उपनिरीक्षक(एम) दिलीप तिवारी और निदेशक नोयडा व लखनऊ मेट्रो कार्पोरेशन ने भाग लिया।
समीक्षा बैठक में मेट्रो सुरक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।मेट्रो सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत नियतन के सापेक्ष सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
एडीजी पीएसी ने कहा कि मेट्रो रेल कार्पोरेशन एक व्यवसायिक संस्थान है और यूजर है जबकि पुलिस सेवा प्रदाता।इनका आपसी सम्बन्ध औपचारिक न होकर अनौपचारिक होना चाहिए और परस्परिक सम्बाद,समन्यवय तथा सहयोग से मेट्रो सुरक्षा के पुलिस व प्राइवेट के हाइब्रिड मॉडल को उत्कृष्ट बनाना चाहिए।
मेट्रो सुरक्षा में तैनात जवानों को आवास व्यवस्था सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध कराने की सम्भावनाओ पर चर्चा की गई।एडीजी पीएसी द्वारा मेट्रो सुरक्षा हेतु प्रचुर संसाधनों को उपलब्ध कराने की दिशा में मुख्यालय स्तर से हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।